वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं शिक्षक
कुशीनगर: टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप मौलिक नियुक्ति हुए छ: माह बीत जाने के बाद भी अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया। अवशेष का भुगतान अभी भी लंबित है। ज्ञापन में लिखा गया है कि एक वर्ष पूर्व हम सभी की मौलिक नियुक्ति जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षण के लिए तय प्रक्रिया के तहत मूल अभिलेख जमा कराने के बाद की गई। प्रशिक्षण के दौर का न तो अभी तक मानदेय दिया गया न ही सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती का वेतन ही जारी किया गया। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांगों पर शीघ्र विचार न किए जाने पर कार्यबहिष्कार कर बेसिक शिक्षा कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन व धरना के लिए चेताया। ज्ञापन पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला महासचिव राहुल कुमार ¨सह, पंकज शुक्ला, विनोद कुमार, वीणा पांडेय, संतोष कुमार मिश्रा, विजेंद्र दूबे, राज कुमार पांडेय, गिरिजेश कुमार ¨सह, योगेश कुमार, त्रियोगी कुशवाहा, अजय कुमार वर्मा, शरद गुप्ता, सरोज कुमारी, उपेंद्र यादव, मनोज ओझा, अनवर सादात, रजनीश राय, परशुराम कन्नौजिया, अमीरूल हक अंसारी, वेद प्रकाश मिश्र, अर¨वद ¨सह, अनवर सादात, मनोज ओझा, पंकज राय, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रशांत पांडेय, शबाना परवीन, शालिनी जायसवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।