विद्यालय में शिक्षक नहीं, ग्रामीण धरने पर
कुशीनगर : हाटा विकास खंड के लोहिया गांव बकनहा में शिक्षक के अभाव में महीनों से बंद चल रहे प्रावि व पूमावि को खोलवाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जेपी यादव के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल शिक्षक भेजने की बात पर ग्रामीण माने। उक्त ग्राम सभा में दो प्रावि व एक पूमावि हैं। आलम यह है कि इन पर कोई भी शिक्षक तैनात नहीं है। इससे महीनों से विद्यालय बंद पड़ा था और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। अभिभावकों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से अनेक बार की ¨कतु कोई लाभ नहीं हुआ। आजिज आकर ग्रामीण प्रधान की अगुवाई में विद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। मांग थी कि यहां तत्काल शिक्षक की तैनाती हो। बीईओ ने वहां एक शिक्षक भेजा तो ग्रामीण और उग्र हो गए। कहा कि यहां के लिए स्थाई शिक्षक चाहिए। मौके पर संघ के अध्यक्ष रामदिनेश ¨सह स्थाई नियुक्त का आदेश लेकर पहुंचे ग्रामीण शांत हुए और 3 घंटे तक चला धरना समाप्त हुआ। इस अवसर पर साबिर अली, देवेंद्र कुशवाहा, प्रेमसागर, अनिल, नंदलाल, सुशील कुशवाहा, उदय नारायण, नत्थु शर्मा, हरि कुशवाहा, महेंद्र, केदार प्रसाद, अकलू प्रसाद, फौजदार, श्रवण, र¨वद्र प्रसाद, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।
------------
" " वहां पर नियुक्त शिक्षक की तबीयत खराब चल रही है। उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। इस कारण कठिनाई आ गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल 3 शिक्षकों को अटैच कर दिया गया है। " "
एसएन प्रजापति
बीईओ, हाटा