बोनस के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार
महराजगंज: मिठौरा विकास खंड के वर्ष 2012 के बोनस प्रकरण को लेकर शिक्षक संगठनों ने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर हक के लिए अपनी आवाज बुलंद की। वित्त एवं लेखाधिकारी तथा बीएसए के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र भुगतान न होने की दशा में आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा कि बार बार वार्ता एवं पत्राचार करने के बाद अब तक बोनस भुगतान न होना अधिकारियों की लापरवाही परिलक्षित करता है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब तक मिठौरा विकास खंड का बोनस भुगतान नहीं किया गया। यह लेखाधिकारी की लापरवाही का द्योतक है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि लेखाधिकारी हठधर्मिता छोड़कर बोनस भुगतान करें, अन्यथा शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री उपेंद्र पांडेय ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न काफी बढ़ चुका है, संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि वत्त एवं लेखाधिकारी की उदासीनता के कारण तमाम मामले लंबित पड़े हें, जिनका निस्तारण काफी पहले हो जाना चाहिए था। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय संरक्षक डा. गिरींद्र नाथ मिश्र ने कहा कि बोनस भुगतान होने तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला महामंत्री गोपाल पासवान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वेतन, एरियर, बोनस चयन वेतनमान 17140 वेतनमान आदि सभी लंबित देयकों का भुगतान शीघ्र होना चाहिए। धरने का विद्यासागर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि लेखाधिकारी की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है। जिसके कारण शिक्षक त्रस्त हैं। एससी, एसटी शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि अभी यह वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ संघर्ष की शुरूआत है, सभी देयकों के भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने को सूर्य प्रकाश पांडेय, अखिलेश मिश्र, नुरूल्लाह राही, मनोज कुमार मिश्र, दिलीप विश्वकर्मा, मोहन शर्मा आदि कई लोगों ने संबोधित किया। धरने के समापन की घोषणा करते हुए शैलेष शर्मा ने कहा कि यदि 25 जनवरी तक बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षक पुन: अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अच्युतानंद पटेल, वाचस्पति मिश्र, नुरुहल, सतीश गोयल, विष्णु गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, अलीन खां, प्रेमलाल चौधरी, रामचरन, र¨वद्र ¨सह, राजेश पटेल, राना पांडेय, कैलाश पति चौबे, हरिद्वार गुप्ता, सुरेंद्र मिश्र, अवधेश पटेल, ऋषिकेश्वर, दुर्गावती देवी, पूनम रानी, मालती देवी आदि उपस्थित रहे।