हरदोई, जागरण संवाददाता: विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की भी तस्वीर दिखेगी। अभी तक विद्यालय का माहौल और शैक्षिक स्तर तस्वीर पेश करता है, अब विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में उनकी भी तस्वीर लगेगी। इतना ही नहीं हर अध्यापक को शिक्षक डायरी बनानी होगी और विद्यालय न आने वाले बच्चों की पूरी गतिविधि भी इसी डायरी में दर्ज की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शासन प्रशासन से समय समय पर कदम उठाए जाते हैं। कई विशेष कार्यक्रम भी विद्यालयों में लागू किए जा चुके हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण अभियान चलाए जा रहे हैं। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में खेल तो सामने आया ही, कई जगह ऐसा भी मिला कि अध्यापक का उपस्थिति रजिस्टर में नाम ही दर्ज नहीं किया गया और वह हवा में कार्य कर वेतन लेता रहा। तो कहीं कहीं दूसरे पढ़ाते मिले। इस पर अंकुश लगाने के लिए एडी बेसिक महेंद्र ¨सह राणा ने विद्यालयों की उपस्थिति रजिस्टर में शिक्षक शिक्षिकाओं की फोटो लगाने का आदेश दिया है। एडी बेसिक श्री राणा ने जारी फरमान में बताया कि प्रधानाध्यापक की फोटो खंड शिक्षा अधिकारी सत्यापित करेगा और सहायक अध्यापकों की फोटो प्रधानाध्यापक सत्यापित करेंगे। माना जा रहा है कि इससे अध्यापकों की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं एडी बेसिक श्री राणा ने हर शिक्षक शिक्षिका को डायरी बनाने का भी आदेश दिया है, जिसमें शिक्षण कार्य की योजना तो दर्ज ही होगी, जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके नाम भी दर्ज किए जाएंगे। अध्यापकों को बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की स्थिति बतानी होगी, साथ ही अभिभावकों ने क्या कहा यह भी डायरी में दर्ज करना होगा। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि एडी बेसिक के आदेश की सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जानकारी देते हुए तत्काल लागू कराने का भी आदेश दिया है।