फर्रुखाबाद : बंद स्कूलों में होगी शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति
फर्रुखाबाद : द्वितीय चरण में 6 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर चुके 73 प्रशिक्षु शिक्षकों को एकल व बंद स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाएगा। महिला व विकलांग शिक्षकों से विद्यालयों के विकल्प पत्र प्राप्त कर लिए जाने के बाद अब प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति दिए जाने की तैयारी की जा रही है। जिले के तीन प्राथमिक विद्यालयों में कोई शिक्षक तैनात नहीं है। जबकि 72 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक अध्यापक ही कार्यरत है। इन्हीं विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रथम चरण में 255 प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति दी गई थी। इन्हें वेतन भुगतान के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन मंगाये जाने की कार्रवाई भी पूर्ण हो गई है।