सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश शिक्षामित्र
बदायूं : टीईटी पास अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने प्राथमिक विद्यालयों के समायोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को राहत दी है। जिसमें उस याचिका को खारिज किया गया जिसमें शिक्षामित्रों के समायोजन पर सवालिया निशान खड़े किए गए थे और कहा गया था बिना टीईटी पास किए उन्हें प्राथमिक विद्यालयों का शिक्षक नहीं बनाया जा सकता। टीईटी उत्तीर्ण धारकों ने खुद को इस पद के लिए योग्य बताया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के बाद आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की। एक-दूसरे को बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष निर्भान ¨सह ने कहा कि सालों से प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षामित्र समायोजन के हकदार हैं। उन्हें शिक्षक बने रहना चाहिए। जिसका फल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में उन्हें दिया गया है।
समायोजित शिक्षामित्रों का प्रदर्शन स्थगित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पूर्व निर्धारित समायोजित शिक्षामित्रों का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जाना था। इसके स्थान पर आज दोपहर सवा तीन बजे बीएसए कार्यालय पर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक की जाएगी। जिलाध्यक्ष निर्भान ¨सह ने बताया कि बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा की जिले में मौजूदगी न होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन नहीं लगाया गया तो बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव किया जाएगा। जिला महामंत्री सतीश चंद्र गुप्ता ने सभी ब्लाक के सभी पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।