फतेहपुर : हर महीने हो रहीं परीक्षाएं लिखेंगे गुरुजी का भविष्य, जनवरी माह में लोहिया गांवों में परीक्षा कराए जाने का खाका तैयार
🌕 डीएम ने हर माह लोहिया गांव में परीक्षा कराए जाने का दिया निर्देश
फतेहपुर : जिले के परिषदीय स्कूलों में डीएम शैक्षिक गुणवत्ता को बनाने के लिए हर माह परीक्षाएं करा रहे हैं। यह परीक्षाएं सत्र के अंतिम महीने में गुरुजी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अभी तक जो योजना हैं उसके मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की रिपोर्ट के आधार पर गुरुजी को कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। मूल्यांकन में देखा जाएगा कि कक्षावार किस तरह का शैक्षिक सुधार हुआ है।
जनवरी माह में लोहिया गांवों में परीक्षा कराए जाने का खाका डीएम के निर्देश पर विभाग ने तैयार कर लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग पर नजर दौड़ाएं तो मौजूदा समय में 1902 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों में इन स्कूलों का शैक्षिक स्तर अच्छा नहीं दर्ज है। शैक्षिक स्तर में गिरावट से विभाग की खासी थू-थू भी होती रहती है। निरीक्षणों में बच्चों से प्रश्न पूछकर शैक्षिक स्तर का आंकलन लगाया जाता है।