नवसृजित पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करें
चित्रकूट, जागरण संवाददाता : सर्व शिक्षा अभियान सप्लीमेंट्री प्लान के तहत नवसृजित पदों को 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल कराने के लिए बीटीसी प्रशिक्षु सदर विधायक से मिले। विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रशिक्षु शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
बतादें कि 15 हजार शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया था। प्रशिक्षुओं ने नवसृजित पदों को चालू भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की थी। इसी संदर्भ में बुधवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सदर विधायक वीर सिंह पटेल से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सदर विधायक ने प्रशिक्षुओं की समस्या को सुनकर बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इसका समाधान कराने की मांग की। ताकि प्रशिक्षु शिक्षक भी चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें। राकेश चंदेल, कृष्णकांत, छेदीलाल, अतुल सिंह, सुरेंद्र, पवन कुमार, देवीदयाल, सूरजदीन व मइयादीन आदि मौजूद रहे।