रायबरेली : शिक्षण कार्य नहीं सुधरा तो रुकेगी वेतन वृद्धि
रायबरेली : परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधरता नहीं दिख रहा है। इसकी पोल एक बार फिर से बीएसए के निरीक्षण में खुलकर सामने आ गई। एक ओर स्कूल में शैक्षिक स्तर निम्न मिला तो वहीं दूसरी ओर शिक्षिका समय से स्कूल नहीं पहुंच रही है। जिससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था चरमराती हुई दिख रही है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने गुरुवार को बछरावां विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित मिला, लेकिन एक शिक्षिका देरी से पहुंची। विद्यालय में 102 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 42 छात्र उपस्थित मिले। बीएसए ने जब छात्रों से ¨हदी और गणित के प्रश्न पूछे तो छात्र इधर-उधर देखने लगे। शैक्षिक स्तर निम्न मिलने और शिक्षिका के देरी से आने पर बीएसए ने कठोर चेतावनी देते हुए 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर शैक्षिक स्तर में सुधार नहीं हुआ तो वेतन वृद्धि रोकते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बीएसए ने स्कूल में छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए है।