लखनऊ : शिक्षामित्रों ने बैठक कर की समायोजन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, जल्द आदेश नहीं दिया गया तो सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेंगे
काकोरी । काकोरी विकासखंड के शिक्षामित्रों ने शीतला देवी मंदिर में बैठक कर समायोजन की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि शिक्षामित्र बंद पड़े हजारों स्कूलों के ताले खोलकर 15 सालों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के स्तर में सुधार हुआ है।
जब सरकार ने स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी कराकर सहायक अध्यापक बनाया तो कुछ लोगों ने कोर्ट में इसे चैलेंज कर दिया और इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में फरवरी में होनी है। वहां अच्छे वकीलों की सहायता से शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और हम सबको न्याय मिलेगा। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि बचे हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन भी सरकार को कर देना चाहिए। साथ ही मौजूद सभी शिक्षा मित्रों से अपील की कि सभी लोग विद्यालय में पूरे मन से शिक्षण कार्य करें और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मेहनत करें।
महामंत्री अरविंद वर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षा मित्रों की सभी समस्याओं के प्रति गंभीर है और जल्दी ही समायोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। संगठन मंत्री शिव किशोर ने कहा कि यदि जल्द आदेश नहीं दिया गया तो हम सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेंगे। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी नगर हरिनाम सिंह, अध्यक्ष काकोरी अमरदीप, शबनम, ममता, सुमन, दीपलता, जैनेंद्र सिंह, अजीत, प्रेम प्रकाश आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक में काकोरी विकास खंड के दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।
डेली न्यूज नेटवर्कलखनऊ। काकोरी विकास खंड के शिक्षा मित्रों ने शीतला देवी मंदिर में बैठक कर समायोजन की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि शिक्षामित्र बंद पड़े हजारों स्कूलों के ताले खोलकर पन्द्रह सालों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के स्तर में सुधार हुआ है। जब सरकार ने स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी कराकर सहायक अध्यापक बनाया तो कुछ लोगों ने कोर्ट में इसे चैलेंज कर दिया और इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में फरवरी में होनी है। वहां अच्छे वकीलों की सहायता से शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और हम सबको न्याय मिलेगा। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि बचे हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन भी सरकार को कर देना चाहिए जिससे प्रदेश में सालों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बन सकें साथ ही मौजूद सभी शिक्षा मित्रों से अपील की कि सभी लोग विद्यालय में पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मेहनत करें। महामंत्री अरविंद वर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षा मित्रों की सभी समस्याओं के प्रति गंभीर हैं और जल्दी ही समायोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की जायेगी संगठन मंत्री शिव किशोर ने कहा कि यदि जल्द आदेश नहीं किया गया तो हम सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेंगे। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष सरोजिनीनगर हरिनाम सिंह, अध्यक्ष काकोरी अमरदीप, शबनम, ममता, सुमन, दीपलता जैनेंद्र सिंह, अजीत प्रेम प्रकाश आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।