शिक्षक तीन फरवरी को करेंगे धरना-प्रदर्शन
उन्नाव, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर 3 फरवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर स्थानीय निराला उद्यान में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों 20 ¨बदुओं का ज्ञापन प्रांतीय कार्य समिति द्वारा शासन को सौंपा गया था। लेकिन समस्याओं का निस्तारण न होने से प्रदेश के समस्त जनपदों में 3 फरवरी को धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं से धरने को सफल बनाने का आह्वान किया है। शिक्षक नेताओं ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं 3 फरवरी को सुबह 10 बजे शिक्षा भवन में उपस्थित होकर धरने को सफल बनाएं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने कहा कि बीती 19 दिसंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी को 12 ¨बदुओं का ज्ञापन दिया गया था। लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ। यदि 3 फरवरी तक निराकरण न हुआ तो यह धरना क्रमिक भी चल सकता है। बैठक में गजेंद्र वर्मा, संजय ¨सह, संजीव शंखवार, नीरज श्रीवास्तव, राम¨सह कनौजिया, कयामुद्दीन, सूर्यकांत यादव, राघवेंद्र ¨सह, अजय कटियार, प्रेम चौधरी, विनोद तिवारी, जयदीप शुक्ला, प्रत्यूष मिश्रा, धर्मेश श्रीवास्तव, रमेश, फूलचंद्र, निवेदिता सचान, उदय यादव, प्रदीप द्विवेदी आदि रहे।