दिव्यांगों ने कहा पढ़ूंगा.. आगे बढूंगा..
फैजाबाद : ब्लॉक संसाधन केन्द्र सोहावल में आज विशेष मेला लगा। दिव्यांग बच्चों में लाचारी नहीं जोश व जज्बा दिखा। इन बच्चों को विशेष उपकरण वितरित किए गए। उपहार पाकर उत्साह से लवरेज कई बच्चों ने कहा कि वे मन लगा कर पढ़ेंगें और आगे बढ़ेंगे।
सर्वशिक्षा अभियान फैजाबाद एवं एलिम्को कानपुर के तत्वावधान में 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को उनके लिए उपयोगी उपकरण वितरण का कैंप लगाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, उपजिलाधिकारी सोहावल अवनीश कुमार राय, बीएसए प्रदीप कुमार द्विवेदी इन बच्चों को 23 ट्राई साईकिल, 9 व्हील चेयर, 6 बैसाखी, 9 ब्रेल केन, 15 ब्रेल किट, 8 एमआर किट, 15 कैलिपर, 1 रोलेटर समेत कुल 87 उपकरणों का वितरण 60 बच्चों में किया गया। एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि के रूप में जीएस चौधरी व मन्दन ¨सह राणा खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहावल सरताज अहमद, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) शिवाकान्त द्विवेदी, मो0 तारिख , राजेश साहू, समर ¨सह, विजय शर्मा, मुनीश वर्मा, सुमन चन्द्र, देव नारायण, सूर्य प्रकाश ¨सह, गणेश प्रताप ¨सह, आनन्द कुमार, प्रदीप गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे।