बायोमैट्रिक मशीन का विरोध करेगा शिक्षक संघ
बदायूं : स्कूलों में गुरु जी उपस्थिति की स्थितियों को सुधारने के लिए और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति के प्रस्ताव मात्र पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज है। शिक्षक संघ ने साफ लहजे में कहा है कि इसका विरोध किया जाएगा। शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नए साल में बायोमैट्रिक व्यवस्था अमल में लाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद विचार कर रहा है।
मालवीय अध्यापक आवास गृह पर आयोजित उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने कहा कि आकस्मिक अवकाश के नए नियमों का भी विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अन्य किसी महकमे में बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू नहीं की गई है। वैसे भी जिले में सब जगह नेटवर्क न होने के कारण बायोमैट्रिक व्यवस्था सही तरह से अमल में नहीं आ पाएगी। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के साथ ही सदस्यता शुल्क पर गंभीरता से ¨चतन किया गया। जिला मंत्री शैलेंद्र ¨सह ने कहा कि एमडीएम व यूनीफार्म वितरण में भी शिक्षकों पर दोष सिद्ध न होने पर भी कार्रवाई की जा रही है यह गलत है। इसका विरोध करेंगे। एमडीएम के खातों के संचालन की स्थिति स्पष्ट कराने के बारे में जल्द ही बीएसए से मिलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं बनवाने, जीपीएफ समेत अन्य कागजात पूरे कराने पर चर्चा की गई। बैठक में विनेश शर्मा, जमाल खां, रनविजय ¨सह, सुनील ¨सह, कैलाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, हरीश चंद, रजनी यादव, अशोक यादव, दामोदर ¨सह, सलमान खान, शैलेंद्र पाल, अशोक बाबू शर्मा, अरविदं दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे। इधर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बायोमैट्रिक व्यवस्था तो बेहतर करने का प्रयास है अगर इसमें कोई गफलत है तो पदाधिकारी अपनी बात रख सकते हैं।