शिक्षकों की गड़बड़ी पर रहेगी हेल्पलाइन की नजर
बदायूं : यूनीफार्म की गुणवत्ता हो, मध्यान्ह भोजन का संचालन न होने, विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के गैरहाजिरी। ऐसी किसी प्रकार की अनियमितता परिषदीय विद्यालय के गुरुजी नहीं कर पाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की नजर हर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर होगी, इसके लिए बीएसए कार्यालय से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। एक हेल्पलाइन नंबर अभिभावकों के लिए होगा, जिस पर विद्यालय संबंधी शिकायतें दर्ज होंगी।
हेल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा। दूसरा हेल्पलाइन नंबर शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए होगा, जिसपर वह अपनी समस्या बता सकेंगे। साथ ही विद्यालय न जाने की सूचना देंगे।
परिषदीय विद्यालयों की अनियमितताएं किसी से छुपी नहीं है। किसी में यूनीफार्म को लेकर धांधलेबाजी की जाती है, बच्चों को दोपहर का भोजन न देने के अलावा दूध का भी वितरण नहीं किया जाता। लापरवाही की इंतहा तो यहां तक है कि तमाम विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचते ही नहीं। बच्चे आते हैं, खेलते हैं और घर चले जाते हैं। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए शासन की संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता। बच्चों को पढ़ा लिखाकर ऊंचा अधिकारी बनाने का सपना लिए अभिभावक न चाहते हुए भी कुछ कर ही नहीं पाते थे। अब फोन से बीएसए कार्यालय का एक हेल्पलाइन नंबर डायल कर विद्यालय संबंधी हर शिकायत की जा सकेगी, जहां शिकायतकर्ता की शिकायत रिकार्ड हो जाएगी। इस शिकायत को एक रजिस्टर पर भी नोट करने के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी,जिसकी जानकारी रोज बीएसए को दी जाएगी और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। दूसरी ओर एक अन्य हेल्पलाइन नंबर शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जारी होगी। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समस्या दर्ज करा सकेंगे। विभाग संबंधी कोई भी समस्या इस नंबर पर दर्ज होगी। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि दूर-दराज में रहने वाले अभिभावक बदायूं न आने की वजह से शिकायत नहीं कर पाते थे तो कुछ डर की वजह से शिकायत नहीं करते थे और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सीधे तौर पर अपनी समस्या नहीं बता पाते थे, जिसके चलते दो हेल्पलाइन नंबर जारी का निर्णय लिया गया है। नंबर के लिए आवेदन कर दिया गया है।