मेधावी पुत्र की शिक्षा के लिए मांगी मदद
सिद्धार्थनगर : मेधावी पुत्र की शिक्षा के लिए जिले के एक शिक्षक ने जिलाधिकारी से मदद मांगी है। शिक्षक का नाम विजय बहादुर है। वह इटवा तहसील के ग्राम सेमरा के निवासी हैं और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि उनका पुत्र प्रसेनजीत गौरव सीजीपीए 10 से हाईस्कूल व 93.6 फीसद अंकों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हुआ है। उसने टाफेल एवं एसएटी परीक्षा उत्तीर्ण किया और उसी के आधार पर कम्प्यूटर साइंस से इंजिनिय¨रग कोर्स के लिए उसका चयन फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालजी में हुआ है। विजय बहादुर ने बताया कि वह अनुसूचित जाति के हैं और वहां शिक्षा के लिए 25 लाख रुपए प्रति वर्ष लगेंगे। विद्यालय की तरफ से उनके पुत्र को 50 फीसद छात्रवृत्ति मिलेगी। शेष धनराशि का भुगतान उन्हें करना है। अपनी असमर्थता जताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह मुख्यमंत्री कोष से बालक की शिक्षा के लिए धनराशि दिला देंगे तो उसकी शिक्षा बाधित नहीं होगी।