जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : दो फरवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रशासन परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अफसरों को लगाया है। परीक्षा से दो घंटे पूर्व प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह छह बजे इन्हें प्रश्नपत्र लेने के लिए मुख्यालय पर बुलाया है।
17 परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 34 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। हर केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक रहेंगे। एक शिक्षा विभाग से एवं दूसरे प्रशासनिक अफसर। इसके साथ में पांच उड़नदस्ते बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, वित्त एवं लेखाधिकारी सहित दो प्रधानाचार्यों को उड़नदस्तों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उड़नदस्ते हर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। वहीं अपने-अपने क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी भी केंद्रों के भ्रमण पर रहेंगे।
करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में
दो पालियों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में करीब 15000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर व्यवस्था संभालने के लिए भी पुलिस मुस्तैद रहेगी।
शाम की पाली में छह केंद्रों पर परीक्षा
सुबह की पाली में 17 केंद्रों पर परीक्षा होगी। शाम की पाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण छह परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल एवं अन्य कोई सामान लेने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम की व्यवस्था के निर्देश कॉलेज प्रशासनों को दिए हैं। जहां पर छात्रों का सामान बगैर किसी शुल्क के जमा होगा एवं परीक्षा के बाद वापस लौटाया जाएगा।