विभाग तैयार कर रहे जरूरत के हिसाब से पद बढ़ाने का प्रस्ताव : यूपी सरकार निकालेगी तीन लाख नौकरियां!
🌕 60 हजार पुलिस, 50 हजार से ज्यादा टीचर होंगे भर्ती
लखनऊ: विधान सभा चुनाव से पहले यूपी सरकार के आखिरी बजट में खूब नौकरियां बरस सकती हैं। इस साल के बजट में बड़ी संख्या में नौकरियों की घोषणा की जा सकती है। सीएम अखिलेश यादव मंच से भी बजट में युवाओं को नौकरी देने की बात कह चुके हैं। विभागीय स्तर पर उनके यहां खाली पदों और नई जरूरतों के हिसाब से पदों के सृजन का गणित लगना शुरू हो गया है। सभी विभागों का आंकड़ा मिलाकर तीन लाख के आसपास बैठ रहा है। वित्त विभाग बजट तैयार करने में इनकी गुंजाइश बना रहा है। सूत्रों के अनुसार सीएम बजट भाषण में कुछ नौकरियों की घोषणा कर सकते हैं।
बजट को आज यूपी कैबिनेट दे सकती है मंजूरी• प्रसं, लखनऊ: 12 फरवरी को पेश होने वाले बजट को यूपी कैबिनेट सोमवार को मंजूरी दे सकती है। सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट का प्रस्ताव पेश होगा। पर्यटन निगम के होटलों को बेचने को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में पर्यटन नीति भी पेश होगी। जिसके तहत होटल बनाने में प्रदेश सरकार मदद करेगी। साथ ही रामपुर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने, सिंधी पंजाबी अकादमी के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि पुलिसकर्मियों के तकरीबन 60 हजार पद खाली हैं। इनकी घोषणा इस बजट में हो सकती है। इसके अलावा करीब 20 हजार नए पदों की जरूरत का भी प्रस्ताव विभागीय स्तर पर तैयार है। यही नहीं करीब सवा लाख खाली मास्टर के पदों में से 50 हजार के आसपास शिक्षकों की भर्ती का भी रास्ता इस बजट में बनाया जा रहा है। नगर विकास विभाग सफाई कर्मचारियों के 40 हजार खाली नियमित पदों के अलावा शहर की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से नए पदों के सृजन पर विचार कर रहा है।
बीते दिनों सीएम की वित्त विभाग के अधिकारियों और मुख्य सचिव के साथ बजट को लेकर हुई बैठक में नौकरियों पर विशेष फोकस करने पर सहमति बनी थी। सूत्र बताते हैं कि सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह बजट में युवाओं के नौकरी