सोनभद्र: चोपन ब्लाक में लगातार कई दिनों से गैरहाजिर चल रहे चार सहायक अध्यापकों को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर ने खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर की है।
बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील ¨सह ने चोपन विकास खंड के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए लगातार निरीक्षण करने का अभियान चलाया। इसके तहत वे खुद ज्यादातर विद्यालयों का निरीक्षण किए। निरीक्षण में चोपन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरिया के सहायक अध्यापक अजीत कुमार मौर्य, प्राथमिक विद्यालय करगरा की रंजना यादव, प्राथमिक विद्यालय बाड़ी (कनहरा) की नूतन शर्मा व प्राथमिक विद्यालय गायघाट की सहायक अध्यापक अल्पना ¨सह लगातार गैरहाजिर मिलीं। चेतावनी के बावजूद उनकी उपस्थिति दर्ज न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी। लगातार अनुपस्थित रहने व दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में बीएसए ने निलंबित कर दिया है।