प्राथमिक स्कूल में युवक का हंगामा, कुर्सी तोड़ी
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : जसराना के प्राथमिक स्कूल कटीनगर में आए दिन हंगामा करने वाले युवक की हरकतें मंगलवार को इस कदर बढ़ गई कि प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को स्कूल बंद करना पड़ा। शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
जसराना के प्राथमिक स्कूल कटीनगर में एक युवक रोज हंगामा करता है। मंगलवार को युवक हंगामा करते हुे स्कूल की एक कुर्सी तोड़ दी। उसकी हरकतों से परेशान होकर स्कूल प्रधानाध्यापक कृष्ण गोपाल ने बीएसए दफ्तर द्वारा शुरू की गई हेल्प लाइन पर युवक की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गांव का युवक कभी हंसिया तो कभी डंडा लेकर स्कूल में आ जाता है। युवक की हरकतों से छात्र भी भयभीत रहते हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार इस संबंध में पुलिस को भी सूचित किया है, लेकिन पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। उसकी हरकतों से तंग आकर शिक्षकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी। छुट्टी करने के बाद प्रधानाध्यापक कृष्णगोपाल एवं शिक्षक गौरव बीएसए दफ्तर पहुंच गए। लेकि अफसरों के तहसील दिवस में होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।
फोन पर खुली पोल, दो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
विभाग द्वारा हर रोज फोन से शिक्षकों की उपस्थिति चेक की जा रही है। प्राथमिक स्कूल करारा के शिक्षक हरेंद्र प्रताप को बीएसए दफ्तर से फोन मिलाया गया तो उन्होंने खुद के स्कूल में होने की बात कही, जब उनसे दूसरे शिक्षक ज्ञानेश से बात कराने के लिए कहा तो उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिया। वहीं ज्ञानेश को फोन मिलाने पर उसका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल सबलपुर में फोन करने पर पता चला रीता स्कूल से गैरहाजिर हैं तथा उन्होंने अवकाश संबंधी कोई सूचना भी नहीं दी गई है।
हर रोज बढ़ते जा रहे हैं आकस्मिक अवकाश
हेल्प लाइन नंबर पर अवकाश लेने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है। विभाग द्वारा स्कूलों में फोन करने एवं जानकारी लेने पर पोल खुलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। ऐसे में शिक्षक अब अवकाश की विभाग को सूचना देने लगे हैं। मंगलवार को 65 शिक्षकों ने हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अवकाश दर्ज कराया।
सख्त कार्रवाई की जाएगी : बीएसए
बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने कटी नगर स्कूल में घटी घटना के संबंध में कहा विभागीय कार्य से शहर से बाहर हैं। दफ्तर पहुंच कर इस पूरे मामले की जानकारी करेंगे। किसी को भी शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। स्कूल में हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी