बदायूं : सप्ताह भर पहले निलंबित किए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं के बाद बुधवार को विकास क्षेत्र आसफपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और इस्लामनगर विकास क्षेत्र में संबद्ध किया गया है। विकास क्षेत्र आसफपुर के प्राथमिक विद्यालय सादुल्लानगर के प्रधानाध्यापक कालीचरन यादव पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इस विद्यालय की कई बार बेसिक शिक्षा विभाग से शिकायतें की गईं, जिसकी जांच की गई तो शिकायत सही निकली। शिकायत में कहा गया था कि प्रधानाध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते और समय से पहले ही विद्यालय से चले जाते हैं। मध्यान्ह भोजन व विभागीय कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। छात्र-छात्राओं की संख्या न्यूनतम रहती है और शैक्षिक गुणवत्ता भी बदतर है। जिसके चलते वह निलंबन काल में अपनी उपस्थिति इस्लामनगर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर दर्ज कराएंगे। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं की विद्यालय में उपस्थिति व सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग क्षम्य नहीं होगा। किसी भी विद्यालय में अनियमितता पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...