शैलेष सिंह, हमीरपुर
जी हां अब परिषदीय स्कूलों के बीच भी प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता का एक मात्र उद्देश्य है कि कैसे परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक वातावरण बनाने के साथ-साथ वहां की सुंदरता को भी बढ़ाया जाए। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इसके तहत स्कूल परिसरों की साफ-सफाई के साथ वहां की शैक्षिक स्तर की भी जांच की जाएगी। जिन स्कूलों में सब कुछ अच्छा होगा उनको सम्मान भी दिया जाएगा। साथ ही जिस ब्लाक के स्कूलों का सम्मान होगा उस ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को भी सम्मान से नवाजा जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि नेशनल ग्रीन कोर योजना के तत्वाधान में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों के मध्य एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत विद्यालयों में सजावटी पौधे, बागवानी, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई देखी जाएगी। इसके साथ ही सबसे महत्व पूर्ण उस विद्यालय का शैक्षिक स्तर होगा। प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। जिन विद्यालयों के आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग में प्राप्त होंगे उन स्कूलों का निरीक्षण फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिला स्तरीय टीम करेगी। निरीक्षण के सभी विंदुओं पर टीम अंक प्रदान करेगी। जिन विद्यालयों को सबसे अधिक अंक मिलेगा उस विद्यालयों को विजेता घोषित किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद से तीन विद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया जाएगा। जिस विकास खंड के विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त होगा उस विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी व सह-समन्वयकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
''इस प्रतिस्पर्धा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी व सह-समन्वयक विद्यालयों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कराएंगे, अधिक से अधिक विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने को अच्छा साबित कर सकते है, विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के यह एक अच्छा मौका है।'' इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर।