अम्बेडकरनगर : नियुक्ति पत्र पाने को बीएसए परिसर में चल रहा आंदोलन, बताते चलें कि न्यायालय की ओर से 1100 याचियों की काउंसि¨लग कराते हुए नियुक्ति किए जाने का आदेश जारी किया
अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी पसीना छूट रहा है। न्यायालय की ओर से याची अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग कराए जाने का आदेश जारी होने के बाद शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कुल 25 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग कराई जा चुकी है। लिहाजा अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी किया जाना है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जिलाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में बीते मंगलवार से बीएसए दफ्तर और कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों ने अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार तक मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क जाम करते हुए आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी गई है।
बताते चलें कि न्यायालय की ओर से 1100 याचियों की काउंसि¨लग कराते हुए नियुक्ति किए जाने का आदेश जारी किया था। इसके अनुपालन में प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में भर्ती शुरू करने को कहा गया था। यहां महज 25 अभ्यर्थियों का आवंटन किया गया। लिहाजा गत दिनों उक्त सभी अभ्यर्थियों के अभिलेखों की मिलान करते हुए काउंसि¨लग की कवायद पूरी की गई थी। लिहाजा भर्ती के लिए उक्त पत्रावली को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है। जिलाधिकारी के स्तर पर हस्ताक्षर नहीं होने की सूचना मिलने के बाद अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने लगे हैं। अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर समस्या से अवगत कराए जाने का भी कईबार प्रयास किया लेकिन लेखपाल भर्ती के लिए साक्षात्कार में व्यस्त जिलाधिकारी से अभ्यर्थी नहीं मिल सके। ऐसे में दो दिनों की भागदौड़ से हारे अभ्यर्थियों का गुस्सा बुधवार की शाम भड़क गया। ऐसे में खफा अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए नियुक्ति पत्र तत्काल जारी किए जाने की मांग शुरू कर दी। बताया कि अधिकारियों की ओर से लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। आंदोलित अभ्यर्थियों में प्रवीण पटेल, हरिकेश यादव, बृजेश कुमार, राजेश गौड़, इंदू वर्मा, उमाशंकर, अवधेश, जाकिर हुसैन, पतिराम, रमेश चंद्र यादव, अजय यादव, सुनील कुमार, अजय कुमार ¨सह, प्रभात चौधरी, विशाल दुबे, मंगलेश द्विवेदी, आशुतोष कुमार मिश्र, अर¨वद वर्मा, बदरे आलम और रजनीश वर्मा आदि शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेस सेवादल की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।