सहारनपुर : शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी : सचिव ने 14 मार्च से 20 मार्च तक होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दिए।
सहारनपुर। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने बेसिक शिक्षाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने समेत विभिन्न दिशा निर्देश दिए। सचिव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बेसिक शिक्षा का हाल जाना।
कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में हुई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सचिव ने 14 मार्च से 20 मार्च तक होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने 20 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा के अलावा शिक्षकों और प्रेरकों आदि के वेतन को लेकर दिशा निर्देश दिए। वार्ता के दौरान बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, बीईओ लक्ष्मीकांत, प्रदीप कौशिक, राजमोहन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, सुनील डबराल, रंजन गुप्ता आदि मौजूद रहे ।