फर्रूखाबाद : बोर्ड की तरह होगी परिषदीय परीक्षाएं 14 से 21 मार्च तक परिषदीय विद्यालयों में होगी परीक्षा
कायमगंज, संवाद सहयोगी : परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। 14 से 21 मार्च तक परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा होगी। इस बार कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा बोर्ड की तरह होगी। इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की कापियां विद्यालय के शिक्षक नहीं जांच सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत कक्षा 5 की कापियां न्याय पंचायत स्तर व कक्षा 8 की कापियां ब्लाक स्तर पर जांची जायेंगी।
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक की परीक्षाओं के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से डायट पर सीडी भेजी गयी है। इस सीडी के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे। जिन्हें सीलबंद कर रखा जायेगा। इन पैकेटों को परीक्षा के दिन विद्यालयों में ही खोला जायेगा। इस बार नयी व्यवस्था के तहत कक्षा 1 के बच्चों की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उन बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी। इससे पहले वार्षिक परीक्षाओं में उसी विद्यालय के अध्यापक या हेड मास्टर कापियां जांचते थे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में आयी गिरावट में सुधार लाने के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है। दूसरे अध्यापकों द्वारा कापियां जांचने पर अंकों में घालमेल भी नहीं हो सकेगा। राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ से प्राप्त सीडी से प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे। प्रश्न पत्र निर्माण समिति का डायट प्राचार्य को अध्यक्ष, बीएसए को सचिव, एबीएसए व जिला समन्वयक को सदस्य बनाया जायेगा। गोपनीय तरीके से सीडी को देखने के बाद उसमें आवश्यक संशोधन कर 20 फरवरी तक प्रश्नपत्रों का निर्माण होगा। 5 मार्च तक प्रश्नपत्रों को छपवाकर डायट प्राचार्य की संरक्षा में रखवा दिया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले यह पैकेट खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए जायेंगे। परीक्षा के दिन विद्यालयों में पहुंचाये जायेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी संजय ¨सह पटेल ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तरह परीक्षा पर फ्लाइंग स्कार्ट की नजर रहेगी। जिला व ब्लाक स्तर पर उड़नदस्ता बनाये जायेंगे। वह परीक्षा की निगरानी करेंगे। जिला स्तर का उड़नदस्ता प्रश्नपत्रों के रख रखाव, परीक्षा व्यवस्था आदि की नजर रखेगा। शासन की मंशा है कि नई व्यवस्था से अच्छे छात्र निकलकर आयेंगे और परीक्षा पारदर्शिता से संपन्न होगी।