जालौन : अरविंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षकों, अनुदेशकों का प्रशिक्षण 15 फरवरी से 11 मार्च तक, बीएसए ने जारी किए निर्देश, दो पालियों में सौ-सौ शिक्षक रोजाना किए जाएंगे प्रशिक्षित
√ प्रशिक्षण के लिए बनाए गए स्कूल के प्रबंधकों को बीएसए ने जारी किए निर्देश
√ दो पालियों में सौ-सौ शिक्षक रोजाना किए जाएंगे प्रशिक्षित
उरई। अरविंदो सोसाइटी द्वारा 15 फरवरी को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण तीन घंटे का होगा तथा प्रतिदिन दो चरणों में सम्पन्न होगा। जिसके प्रत्येक चरण में 100 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण को लेकर बीएसए ने प्रशिक्षण सम्पन्न कराने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों को निर्देशित किया है। जिसमें विकास खण्ड डकोर नगर उरई का प्रशिक्षण 15, 16 व 17 फरवरी को शहर के झांसी रोड स्थित रामश्री पब्लिक स्कूल में दो पालियों में होगा। इसी क्रम में ब्लॉक कोंच व नदीगांव तथा नगर क्षेत्र के शिक्षकों का प्रशिक्षण 18, 19, 20, 23 व 24 फरवरी को एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में होगा। महेबा, कदौरा व नगर क्षेत्र कालपी के शिक्षकों का प्रशिक्षण 25, 26, 27, 29 व एक मार्च को शहर के कालपी रोड स्थित एसआर पब्लिक स्कूल उरई में होगा। जालौन, नगर क्षेत्र जालौन व कुठौंद ब्लॉक के शिक्षकों का प्रशिक्षण 2, 3, 4 व पांच मार्च को कैलाशी देवी महाविद्यालय चुर्खी रोड जालौन में होगा। माधौगढ़ व रामपुरा के स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण 8, 9, 10 व 11 मार्च को होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह नौ से 12 व एकसे चार बजे तक होंगे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान