लखनऊ : भूख हड़ताल पर बैठे बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एक मांग मान ली गई निदेशक 15 दिन में कॉलेजों को सहायक पदनाम दिए जाने पर जताई सहमति
एनबीटी, लखनऊ : लक्ष्मण मेला पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एक मांग मान ली गई है। इसके तहत 15 दिन के लिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. डीवी शर्मा से यूपी प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है। संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि निदेशक ने कॉलेजों को सहायक पदनाम दिए जाने पर सहमति जता दी है। भरोसा दिलाया गया है कि आने वाले 15 दिन में इसे लागू कर दिया जाएगा।
निदेशक से मुलाकात मे महामंत्री जुबेर अहमद, सचिव पंकज वाजपयी कोषाध्यक्ष हर्षित अरोड़ा व प्रवक्ता विनोद यादव उपस्थित रहे।