रामपुर : शिक्षक बनने को सिर्फ 17 ने कराई काउंसलिंग, 120 पदों के लिए बुलाए गए थे 125 अभ्यर्थी : अब तक 680 शिक्षकों की हो चुकी नियुक्ति
रामपुर। जिले के 120 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए बुधवार को काउंसलिंग कराई गई, लेकिन इस काउंसलिंग में महज 17 ही अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसके चलते 103 पद अभी रिक्त रह गए। फिलहाल काउंसलिंग पूरी कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट परिषद को भेजी जा रही है।
प्रदेश सरकार इन दिनों 72825 शिक्षकों की नियुक्ति काफी समय से कर रही है। इसके तहत रामपुर में भी 800 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत अभी तक सिर्फ 680 शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है,जबकि अभी 120 शिक्षकों की नियुक्ति होनी बाकी है। इस नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से काउंसलिंग कराने के आदेश जारी किए थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को कार्यवाहक प्राचार्य एसके तिवारी की देखरेख में काउंसलिंग शुरू कराई गई। इसके लिए विभाग की ओर से 120 आवेदकों को बुलाया गया था, लेकिन इस काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 17 आवेदक ही पहुंचे। इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली। फिलहाल एक दिवसीय काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग कराने की रिपोर्ट डायट के कार्यवाहक प्रचार्य की ओर से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है। अभी इनको नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। नियुक्ति पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। 120 पद रिक्त रह गए हैं,जिसमें 76 पद शिक्षामित्र कोटे से हैं।