बेसिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं के लिए मिले 17.75 लाख
गौरीगंज (अमेठी): जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 मार्च से 21 मार्च तक होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए विभाग ने पौने 18 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। शिक्षा निदेशक ने स्वीकृत धनराशि जिले को भेज दिया है।
शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक बाबू शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2015-16 की वार्षिक परीक्षाएं 14 मार्च से 21 मार्च के मध्य सुचारू रूप से संपन्न करा ली जायं। इसके लिए विभाग ने अमेठी जिले को 1775330 रुपये स्वीकृत किए हैं। यह धनराशि कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों के मुद्रण व उत्तर पुस्तिका के क्रय पर व्यय की जाएगी। कक्षा एक के बच्चों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से पांच तक परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रति छात्र दस रुपये की सीमा के अंतर्गत धनराशि खर्च की जाएगी। जिसमें ढाई रुपये प्रश्न पत्रों के मुद्रण तथा साढ़े सात रुपये उत्तर पुस्तिका की खरीद पर व्यय किया जाएगा। वहीं कक्षा छह से आठ की परीक्षा हेतु प्रति छात्र बीस रुपये खर्च किए जा सकेंगे। जिसमें से पांच रुपये प्रश्न पत्रों के मुद्रण तथा पंद्रह रुपये प्रति छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था पर खर्च होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था हेतु धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
परीक्षा का पैटर्न
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में कक्षा में केवल एक मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से तीन में लिखित और मौखि क परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिश रखा गया है। कक्षा चार से पांच तक लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमश: 70 व 30 प्रतिशत रखा जाएगा। सभी परीक्षाएं गृह परीक्षा के रूप में विद्यालय में ही संपन्न कराई जाएंगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र तथा कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केंद्र पर कराया जाएगा। अन्य कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा ही किया जाएगा। यहां गौरतलब है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएगी।