फतेहपुर : विद्याज्ञान परीक्षा में 1889 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सीतापुर जनपद के स्कूल में बिना शुल्क के पढ़ने-रहने-खाने की व्यवस्था पाने के लिए परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा की शुचिता के लिए फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की निगरानी में शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई। कुल पंजीकृत प्रतिभागियों में छात्राओं की उपस्थिति कम रही, महज 1889 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। ग्रामीणांचलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हाईक्लास की शिक्षा दिए जाने के लिए विद्याज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में ताकत झोंक दी। सुबह पहर साढ़े दस बजे से छात्राओं ने तो दोपहर ढाई बजे से बालक वर्ग ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि जिला स्तरीय परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को मंडल की परीक्षा में प्रतिभाग करने के साथ ही फाइनल प्रवेश परीक्षा देनी होगी। तब उन्हें सीतापुर के स्कूल में प्रवेश मिल सकेगा।
...................
पंजीकरण एवं उपस्थिति- अनुपस्थिति
वर्ग पंजीकरण उपस्थिति गैरहाजिर
बालक 1605 1027 578
बालिका 1539 829 677