रायबरेली : शैक्षिक स्तर निम्न पर 19 बीइओ को नोटिस
रायबरेली : परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्रों को न तो अंग्रेजी आती है और न ही मृात भाषा ¨हदी का ज्ञान है, गणित में छात्रों को इकाई-दहाई तक नहीं पता है। आखिर स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं क्या कर रहे है। जिससे छात्रों को कुछ भी नहीं आता है। बीएसए ने पूर्व में किए गए निरीक्षणों का हवाला देते हुए नगर समेत 19 खंड शिक्षाधिकारियों को शैक्षिक स्तर निम्न मिलने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही स्कूलों में पढ़ाने के निर्देश भी दिए है। जिससे शैक्षिक स्तर को सुधारा जा सके।
रायबरेली में जनपद में 27 प्राथमिक और जूनियर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। छात्र संख्या के सापेक्ष स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक भी तैनात है। इसके बाद भी छात्रों 'कुछ भी' नहीं आता है। वहीं स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं सदैव देरी से आते और बिना एसएमएस किए गैरहाजिर रहते है। कई बार स्कूलों का ताला तक समय से नहीं खुलता है। यह सभी शिकायतें बीएसए कार्यालय में बनी शिक्षक-अभिभावक हेल्पलाइन में आती है। व्यवस्थाओं को परखने के लिए कई बार निरीक्षण किया गया, लेकिन स्कूल की स्थितियां बेहद खराब मिली। इससे प्रतीत होता है कि खंड शिक्षाधिकारियों की रूचि परिषदीय स्कूलों के शिक्षण कार्य में नहीं दिखती है। इन्हीं अव्यवस्थाओं को देखते हुए बीएसए ने नगर समेत 19 खंड शिक्षाधिकारियों को शैक्षिक स्तर बढ़ाने की नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षिक स्तर उठाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाएगा।