भदोही : 2 अनुदेशक समेत 5 शिक्षक निलंबित, बार-बार की हिदायत व चेतावनी के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही पर विराम नहीं लग रहा
ज्ञानपुर (भदोही) : बार-बार की हिदायत व चेतावनी के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही पर विराम नहीं लग रहा है। शनिवार को कई विद्यालयों के निरीक्षण पर निकले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने दो अनुदेशकों समेत कुल पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इन पर शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने व निर्माण प्रभारी के रूप में भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने व मानक के अनुरूप कार्य न कराने का आरोप है।
सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायभाव¨सह पहुंचे बीएसए श्री त्रिपाठी को शिक्षण कार्य संतोष जनक नहीं पाया गया। अनुदेशकों की डायरी भी नहीं तैयार थी। इस तरह की लापरवाही पर सहायक अध्यापक ओमकेश पाल व अनुदेशक बबिता ¨सह, अराधना को निलंबित कर दिया गया।
इस तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरमोहिनी में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा कराए गए एक कक्षीय भवन के निर्माण को मानक के अनुरूप न पाए जाने पर निलंबित कर दिया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय सियरहां पहुंचे बीएसए श्री त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापक व पूर्व में भवन निर्माण प्रभारी रहे प्यारेलाल को भवन निर्माण में आलमारी, गेट व शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने की बात सामने आने पर निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति मची रही।
📌भदोही : 2 अनुदेशक समेत 5 शिक्षक निलंबित, बार-बार की हिदायत व चेतावनी के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही पर विराम नहीं लग रहा
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/02/2-5.html