परिषदीय विद्यालयों के 20 अध्यापक बर्खास्त
इटावा, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 20 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। इसका कारण सत्यापन में उनके प्रमाण पत्रों का फर्जी पाया जाना बताया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इन 20 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण और साक्ष्य सहित बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था ¨कतु उन्होंने डाक से स्पष्टीकरण भेज दिए और स्वयं उपस्थित नहीं हुए। इसी आधार पर कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने बताया कि वर्ष 2015 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों के ऑनलाइन सत्यापन में टीईटी एवं विशिष्ट बीटीसी प्रमाण पत्रों के फर्जी पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि विकास खंड ताखा में तैनात प्रेम ¨सह तोमर, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार व शैलेंद्र प्रताप ¨सह, चकरनगर से राजेश कुमार, राजेंद्र ¨सह, सचेंद्र कुमार, कमलदीप, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र ¨सह, कुमुद कुमार, उपेंद्र यादव, सचिन कुमार, जितेंद्र यादव, अखलेश कुमार व अजीत ¨सह, जसवंतनगर से रुचि यादव व विनीता, भरथना से रनवीर ¨सह व नरेश कुमार को बर्खास्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश थाना सिविल लाइन को को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों का वेतन जांच के दौरान पहले ही रोक दिया गया था।