कानपुर देहात : विद्या ज्ञान परीक्षा में 209 प्रतिभागी रहे अनुपस्थित
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता: अकबरपुर इंटर कालेज में शिक्षा विभाग के अफसरों की देखरेख में रविवार को विद्या ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई। पंजीकृत प्रतिभागियों में 209 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे।
शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से आयोजित विद्या ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा पांच तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभावान बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा, कपड़ों व रहने की व्यवस्था के साथ संस्था सीतापुर व बुलंदशहर में शिक्षा देने की व्यवस्था करती है। इस परीक्षा के लिए जिले की 300 छात्राओं व 452 छात्रों ने आवेदन किए थे।
रविवार को अकबरपुर इंटर कालेज में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में पहली पाली में छात्राओं की परीक्षा कराई गई। इसमें पंजीकृत 300 छात्राओं में 192 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुई। दूसरी पाली में छात्रों की परीक्षा में पंजीकृत 452 में सिर्फ 351 ही शामिल हुए। परीक्षा कराने के बाद संस्था के प्रतिनिध एसआनंद उत्तर पुस्तिकाएं सील कराकर साथ ले गए। डीआईओएस पीपी मौर्या ने बताया कि परीक्षा से 209 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे।