मेरठ : प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग आज,एजुकेशनल मिनिस्टिीयल एसोसिएशन 23 से हड़ताल पर
जासं, मेरठ : प्रशिक्षु शिक्षक-11 की काउंसिलिंग शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणनगर में होगी। काउंसिलिंग के लिए कुल 16 प्रशिक्षुओं को बुलाया है। बीएसए मो. इकबाल ने बताया कि काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यह काउंसिलिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है। गत सात दिसम्बर-15 को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अनुज्ञा याचिका उप्र सरकार एवं अन्य बनाम शिव कुमार पाठक में आदेश जारी किए थे।
एजुकेशनल मिनिस्टिीयल एसोसिएशन 23 से हड़ताल पर : यूपी एजुकेशनल मिनिस्टिीयल आफीसर्स एसोसिएशन ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की 23 फरवरी से होने वाली हड़ताल के पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों के समान समस्त भत्ते, नयी पेंशन को समाप्त करके पुरानी पेशन योजना ही लागू करने, एसीपी का लाभ सात, चौदह व बीस वर्षो पर प्रोन्नत पद के साथ प्रदान करने, ठेकेदारी प्रथा तथा आउट सोर्सिग बंद कर नियमित नियुक्ति करने की मांग को लेकर इन दिनों आंदोलित हैं।
बीएसए आफिस में शनिवार को एसोसिएशन की बैठक हुई, इसमें परिषद के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की गई। बैठक में एसोसिएशन जिला मंत्री आनंद प्रकाश शर्मा, परिषदीय कर्मचारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप बंसल, गिरीश भारद्वाज, अम्बरीश सक्सेना, अनिल गुप्ता व रजनीश आदि मौजूद रहे।