बहराइच : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को शहर के अनंत लॉन में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ.निरंकार जायसवाल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष चौहान ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को छह माह से वेतन न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। विभाग सत्यापन के नाम पर शिक्षकों को गुमराह कर रहा है। जल्द ही जिला कार्यकारिणी इस संबंध में बीएसए से बात करेगी। रविकांत ओझा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश नेतृत्व ने सांसदों को पत्र लिखेगा। आगामी 23 फरवरी को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर इलाहाबाद में होने वाले धरने को सफल बनाया जाएगा। राजीव श्रीवास्तव को संयोजक एवं रत्नेश यादव को सह संयोजक बनाया गया। जिलाध्यक्ष बृजेश सलिल ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए पुनर्गठन की बात की। डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव को जिला संयोजक, विमलेंद्र प्रताप ¨सह व महेंद्र त्रिपाठी को सह संयोजक बनाने की सहमति जताई। फखरपुर ब्लॉक से शरीफ अहमद, शिवपुर से डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव, रिसिया से महेंद्र त्रिपाठी, महसी से शिव प्रकाश ¨सह, चित्तौरा से विनोद त्रिपाठी, हुजूरपुर से अर¨वद मौर्य को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में दिनेश कुमार चौहान, विवेक ¨सह, विजय द्विवेदी, हरिशंकर सोनी, प्रेमकांत, शिवकुमार वर्मा, शरीफ अहमद, अमिताभ श्रीवास्तव, शैलेश कुमार यादव, बृजेंद्र प्रताप ¨सह, शिवकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।