एटा : गुरुजी बताएंगे, ऐसे बढ़ेगा शिक्षा का स्तर, 25 श्रेष्ठ सुझाव होंगे पुरस्कृत
जागरण संवाददाता, एटा: शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए अब गुरुजी ही सुझाव देंगे। वो ही बताएंगे कि व्यवस्था में कहां कमियां हैं, कैसे इसको सुधारा जा सकता है? शैक्षिक संवर्धन के लिए शासन ने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की है। 15 फरवरी को जनपद के प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अर¨वदो सोसाइटी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश सरकार शैक्षिक सत्र 2016-17 को 'शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन वर्ष' के रूप में मना रही है। इसके लिए तरह-तरह के कार्यक्रम और योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में पछले दिनों शासन ने लखनऊ की अर¨वदो सोसाइटी से अनुबंध कर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोसाइटी के सुपरवाइजर 15 फरवरी को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। दो चरणों में होने वाले तीन घंटे के प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 200 शिक्षक भाग लेंगे। इस दौरान शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने की तकनीकी के साथ-साथ तमाम उपयोगी जानकारियां दी जाएंगीं। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसए एसएस यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से सुझाव मांगे जाएंगे, ताकि शिक्षा व्यवस्था में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।
25 श्रेष्ठ सुझाव होंगे पुरस्कृत
अर¨वदो सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विभिन्न क्रियाकलाप और सुझाव भी लिखकर देने होंगे। प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ 25 सुझावों को प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इन सुझावों की एक पुस्तिका भी तैयार कर स्कूलों को दी जाएगी। सोसाइटी के प्रतिनिधि मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमारे बहुत से शिक्षक स्कूलों में अच्छा काम करते हैं जो सबके सामने आने चाहिए। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।