मांग पूरी न हुई तो 26 को शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
बलरामपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला को सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की है। मांगों के संबंध में प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर 26 फरवरी को प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन नीति बहाल किए जाने, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विधान परिषद के चुनाव में मतदान करने व चुनाव लड़ने का अधिकार दिए जाने, स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों को 20000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने, मृतक आश्रित के परिजनों को शिक्षक के रूप में नौकरी दिए जाने आदि की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा 25 फरवरी तक इन मांगों के संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो पदाधिकारी 26 फरवरी को स्कूल में कार्यरत अनुदेशकों के दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने में मंडलीय महामंत्री अरुण कुमार यादव, जिलाध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी, राजेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।