सम्भल : जिले के 267 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा फरवरी का वेतन
संभल/असमोली। प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। आर्थिक संकट दूर होने का वक्त आ गया है। तीन माह के इंतजार के बाद उन्हें फरवरी का वेतन मिलेगा। प्रशिक्षु शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो गया है उनके बिल बनाए जा रहे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत संभल जिले में 267 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति अक्टूबर व नवंबर में हुई थी। जिसमें संभल ब्लाक में 61, असमोली में 71, बहजोई में 25, रजपुरा में 21 प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हैं। यह शिक्षक अपने वेतन का पिछले तीन माह से इंतजार कर रहे हैं। उनके इंतजार का समय अब कम खत्म हो गया है। फरवरी माह का वेतन उनके खातों में पहुंच जाएगा। अन्य महीनों का वेतन एरियर के तौर पर बाद में मिलेगा।
संभल के खंड शिक्षाधिकारी सुनील सक्सेना ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों के बिल बन गए हैं। फरवरी माह का वेतन उनके खातों में पहुंच जाएगा। शिक्षकों को इससे राहत मिलेगी।