गोण्डा : वेतन देकर सूबे में बनाया रिकार्ड : दो सत्यापन पर ही 2671 नए शिक्षकों को दिया वेतन का तोहफा, 792 प्रशिक्षु भी
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन लगाने में रेकार्ड बनाया है। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने एक वर्ष के भीतर तैनात हुए शिक्षकों में 2671 नए शिक्षकों को दो शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर ही वेतन की सौगात दी है। मौलिक नियुक्ति पाए 792 प्रशिक्षु शिक्षकों का दो सत्यापन पर वेतन लगाकर सूबे में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही शिक्षकों को सम्मानित करने का भी रेकार्ड तैयार किया है। एक सामाजिक संस्था के सर्वे में गोण्डा का बेसिक शिक्षा विभाग अव्वल साबित हुआ है। सम्मान के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सिफारिशें भेजी गई हैं। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बीएसए की कार्रवाइयों पर प्रसन्नता जताई है। बेसिक शिक्षा विभाग में 3155 परिषदीय स्कूल हैं जिसमें 30 स्कूल एडेड व 2232 प्राइमरी, 893 जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों में 9946 शिक्षक कार्यरत हैं। वर्ष 15-16 में विभाग ने 181 विज्ञान शिक्षक व 277 गणित शिक्षक की तैनाती की है। इनमें से 83 के दो सत्यापन मिलने पर वेतन लगाने का आदेश बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने जारी कर दी। इसी तरह चार हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति में 3259 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति पूरी कर 2703 को मौलिक नियुक्ति दे दी है। 792 का वेतन भी लगा दिया है। 3285 शिक्षामित्रों में 2057 शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूरा होने पर नियुक्ति दी और दो सत्यापन मिलने पर 1796 के वेतन आदेश जारी कर दिए। 546 अनुदेशकों की तैनाती सौ संख्या वाले स्कूलों में दी है।