मैनपुरी : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की सोमवार को हुई बैठक में समस्याओं का निस्तारण न होने पर 26 फरवरी को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष गोविंद पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने में अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। शिक्षकों को जनगणना कार्य में लगाया गया है। यह जानते हुए भी शिक्षाधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित दर्शाकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वित्तीय सत्र समाप्ति की ओर है लेकिन अभी तक ड्रेस वितरण की 25 फीसद धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों ने अपनी जेब से रुपये लगाकर बच्चों की ड्रेस तो बनवा दी लेकिन अब विभाग शिक्षकों की समस्या को समझना नहीं चाहता है।
महामंत्री राजकिशोर यादव ने कहा कि मिड-डे मील की कनवर्जन कॉस्ट छह महीनों से नहीं भेजी गई है। शिक्षकों को अपनी जेब से बच्चों के भोजन की व्यवस्था करनी पड़ रही है। यही हाल रहा तो एमडीएम की व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।
समस्याओं से संबंधित ज्ञापन शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव को सौंपा। शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि समस्याओं के स्थायी निराकरण के लिए अब संघ 26 फरवरी को जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर जयपाल ¨सह, नवीन सक्सेना, रोहित चौहान, राजकिशोर ¨सह, सुभाष राजपूत, अवधेश, जयवीर ¨सह, शीलेष यादव, मनोज यादव, रजनीश यादव, मुकेश यादव, आलोक गौर, नृपेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।