महराजगंज : डायट पर 32 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिन्लिग
महराजगंज : बुधवार को डायट पर काउंसि¨लग प्रक्रिया के दौरान 32 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई हुई। इस दौरान डायट पर काफी गहमा गहमी रही। सुबह दस बजे से ही अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की भीड़ लगी रही। लेकिन एक एककर अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच करायी। उधर टीइटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार पटेल ने कहा कि 72825 पदों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सात दिसंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि मेरे पास 75812 प्रत्यावेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 12091 अभ्यर्थी ही नियुक्ति के योग्य है, तथा शेष अभ्यर्थी एनसी इटी के नियम को पूरा नहीं करते। अत: उनका प्रत्यावेदन रद्द कर दिया गया। इसी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने 12091 अभ्यर्थियों को छह सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दस फरवरी 2016 को काउंसि¨लग कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन के संदर्भ में जो अभ्यर्थी 12091 की सूची में चयनित है। वे आज महराजगंज डायट पर काउंसि¨लग कराने गए। तो जनपदीय चयन समिति ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से इनकार कर दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने डायट परिसर में बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में इस मुद्दे को रखेंगे।
इस दौरान हरि प्रकाश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, शरदेंदु मिश्रा, महबूब आलम, शेषमणि वर्मा तथा अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे।