एक छात्रा रिस्टीकेट, 646 ने छोड़ी परीक्षा
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले की आठ केद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान जहां एक छात्रा को रिस्टीकेट कर दिया गया, वहीं 646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पूरी समय केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसपी भारत ¨सह सहित अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति जायजा लिया।
दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में उच्च प्राथमिक संवर्ग में कुल 5044 एवं प्राथमिक संवर्ग 3143 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस प्रकार कुल 8187 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 7541 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में उच्च प्राथमिक संवर्ग की तथा द्वितीय पाली में प्राथमिक संवर्ग की परीक्षा हुई। जिले के आठ केंद्रों पर दोनों पालियों में मिलाकर कुल 646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में दोनों पालियों में 900-900 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें क्रमश: 110 व 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यहां प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर प्रवेश कर गई एक छात्रा द्वारा परीक्षा के दौरान मोबाइल से बात करते पकड़े जाने पर केंद्र व्यवस्थापक ने रिस्टीकेट कर दिया। पर्यवेक्षक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडेय व राजकीय इंटर कालेज पनियरा के प्रधानाचार्य केएन कूपर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जायजा लेते रहे। पूरी परीक्षा के समय प्राचार्य डा. आरके मिश्र, डा. महेश मणि, डा. प्रेम चंद पटेल, डा. घनश्याम शर्मा, डा. रीना ¨सह, डा. शांतिशरण मिश्र, डा. अजय मिश्रा, श्रवण पटेल, राजू द्विवेदी आदि मुस्तैद रहे। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में पंजीकृत 600 परीक्षार्थियों में 32 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार दीनदयाल इंटर कालेज में पंजीकृत 344 परीक्षार्थियों में से 26, महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज में पंजीकृत 743 परीक्षार्थियों में से 38, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज आनंदनगर में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में से 38 ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज में दोनों पालियों में पंजीकृत 1400 परीक्षार्थियों में क्रमश: 76 व 75 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार सेठ आनंद राम जयपुरिया कालेज में पंजीकृत 1400 परीक्षार्थियों में से क्रमश: 24 व 38 तथा पंचायत इंटर कालेज परतावल में पंजीकृत 1400 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से क्रमश: 26 व 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, चंद्रावती, राजेश वर्मा, रामइंद्र चक्रवर्ती, डा. रमेश कुमार मिश्र, मेजर सूबेदार यादव, विनोद ¨सह आदि अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे।
----------------------------------------------------------
पत्नी दे रहीं थी परीक्षा, पति संभालते रहे बच्चा
महराजगंज: नौकरी के लिए सभी सजग हैं और इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी जी तोड़ कोशिश में जुटे हैं। इसका नजारा आज जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज पर टीइटी परीक्षा के दौरान भी देखने को मिला। पत्नी अंदर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रही थीं और उनके पति बाहर बच्चा संभाल रहे थे।
गोरखपुर निवासी हर्षिता श्रीवास्तव पत्नी संजय श्रीवास्तव, ममता पत्नी जयचंद तथा सिसवा निवासी निरजा ¨सह पत्नी धीरू ¨सह प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल थी और अपनी कापियां लिख रहीं थी। लेकिन इनके पति अपने छोटे छोटे बच्चों को गोद में लेकर टहलाते नजर आए।
-------------------------------------------------------------------------
आज बंद रहेगा पीजी कालेज
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज तीन जनवरी को बंद रहेगा। चार जनवरी को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा। यह जानकारी प्राचार्य डा. आरके मिश्र ने दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को टीइटी परीक्षा थी, सभी शिक्षक कर्मचारी परीक्षा संपन्न कराने में जुटे रहे।