पंजीकृत 78 छात्रों में मात्र आठ छात्र ही मिले उपस्थित
श्रावस्ती : मंगलवार को सीडीओ ने विकास क्षेत्र इकौना के प्राथमिक विद्यालय मरवटिया का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कुल पंजीकृत 78 छात्र-छात्राओं में से मात्र आठ ही विद्यालय में उपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश प्रधान शिक्षिका को दिया।
सीडीओ एनपी सिंह ने विकास क्षेत्र इकौना के प्राथमिक विद्यालय मरवटिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 78 छात्रों के सापेक्ष मात्र आठ छात्र ही उपस्थित पाए गए। छात्रों की कम संख्या देख सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधान शिक्षिका गीतारानी को शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, एमडीएम व निश्शुल्क पाठ्य-पुस्तक व ड्रेस वितरण संबंधी जानकारी ली। प्रधान शिक्षिका ने राशन की अनुपलब्धता के कारण एमडीएम न बनने की जानकारी दी। इस पर सीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ. एसके सिंह भी मौजूद रहे।