फैजाबाद : मंडल में 81 शिक्षकों की नियुक्तियां मिलीं फर्जी
फैजाबाद। मंडल के पांचों जिलों के माध्यमिक स्कूलों में तैनात 81 सहायक अध्यापकों की डिग्री फर्जी पाई गई है। यह अध्यापक वर्ष 2014 में आयोग से चयनित होकर विभिन्न स्कूलों में तैनात हुए हैं। मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक कमला सिंह चौहान ने संबंधित जिलों के डीआईओएस को थानों में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोग की ओर से 2014 में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों की मंडल के विभिन्न जिलों में नियुक्तियां हुई थीं। सभी के प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालय में भेजे गए थे। इनमें से 81 सहायक अध्यापकों की सत्यापन रिपोर्ट में उनकी स्नातक से लेकर बीएड व एलटी की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। इन शिक्षकों में 39 ने बाकायदा स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराने का एलाटमेंट भी हो चुका था। सत्यापन की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को देर शाम संयुक्त शिक्षा निदेशक कमला सिंह चौहान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री वाले 81 शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी पूरी फाइल तलब कर नियुक्ति रद्द कर दी है। उनका कहना है कि यह 81 नियुक्तियां अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर व अमेठी में हुई है। अब संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि इनके खिलाफ संबंधित थानों में फ्राड व कूटरचना आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराएं।