इलाहाबाद : 82 चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र निरस्त, वर्ष 2014 में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती को जारी हुआ था विज्ञापन
जासं, इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (जीआइसी) के लिए हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित 82 एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए जाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वह शिक्षक हैं जिनका चयन तो हो गया, लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी। वर्ष 2014 में प्रदेश भर में छह हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था।
मंडल स्तर पर जीआइसी विद्यालयों में हंिदूी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, उर्दू व वाणिज्य विषय के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की कुल 293 रिक्तियां थीं। प्रथम काउंसिलिंग में 156 अभ्यर्थियों ने कागजी कोरम पूरा किया था, जिनकी काउंसिलिंग कराई गई थी। इनमें से 74 ने ज्वाइन कर लिया है जबकि 82 ने ज्वाइन नहीं किया। इन चयनित अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर 2015 में नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक से जारी किए गए थे, लेकिन इन्होंने ज्वाइन नहीं किया। विभागीय नियम है कि नियुक्ति पत्र जारी होने के एक माह तक चयनित अभ्यर्थी नहीं आता है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाए। इसके बावजूद निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक इंतजार किया। नहीं आने पर अब उनकी नियुक्ति पत्र निरस्त करने का कदम उठाया गया है। यह ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने अधिक अंक के प्रमाण पत्र लगाए थे। शेष बचे पदों पर विभाग ने दोबारा काउंसिलिंग करा ली गई है और चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। जल्द ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने बताया कि पहली काउंसिलिंग में चयनित 82 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन नहीं किया। इस कारण उनकी नियुक्ति पत्र को निरस्त कर दिया गया है।