लंबित समस्याओं के निराकरण को शिक्षक लामबंद
बांदा, जागरण संवाददाता : प्राथमिक शिक्षकों ने विगत कई वर्षो से लंबित समस्याओं को लेकर अशोक लाट तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए 16 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन से कई बार वार्ता व आश्वासन के बाद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। यदि इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सभी शिक्षक प्रदेश मुख्यालय पर धरने के लिए बाध्य होंगे। उनकी मांग है कि शासनादेश के अनुसार वेतन निर्धारण कराया जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। मृतक आश्रित को अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए। शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण शीघ्र किए जाएं तथा उन्हें शिक्षण ड्यटी के अलावा अन्य कार्यो से मुक्त रखा जाए। दूध वितरण की व्यवस्था बंद की जाए। एसएमएस के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति भेजने की व्यवस्था बंद कराई जाए। सामूहिक बीमा की राशि पांच लाख की जाए। सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाए। नगर क्षेत्र में अध्यापकों की नियुक्ति की जाए। कार्यक्रम में मंडलीय मंत्री जगदीश ¨सह पटेल, जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल, रामेदव ¨सह, देवेश स्वरूप निगम, राजवीर ¨सह, दुर्गाचरण श्रीवास्तव, विद्याभूषण ¨सह पटेल आदि मौजूद रहे।