इटावा : संयुक्त शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में तीन अध्यापक निलंबित, दो की वेतनवृद्धि रोकी
इटावा, जागरण संवाददाता : संयुक्त शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में किसी अध्यापक को निलंबन तो किसी की एक-एक वेतनवृद्धि रोक दी गई। विद्यालय से अनुपस्थित मिलने और शैक्षिक गुणवत्ता व मिड-डे मील को लेकर यह कठोर कार्यवाही अमल में लाई गई। निरीक्षण में शैक्षिक गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए महेवा के खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल राजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र लोकमान्य इंटर कॉलेज महेवा पर प्रथम पाली में जारी परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। यहां कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए नियुक्त जितेंद्र कुमार (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर विकास खंड महेवा) अनुपस्थित मिले। वे अपने मूल विद्यालय में भी अनुपस्थित थे, जिस पर उनको निलंबित कर दिया गया। राजेंद्र प्रसाद यादव व संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय बेसिक अनारपति वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण में उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय बकेवर में शैक्षिक गुणवत्ता शून्य पाए जाने पर सहायक अध्यापकों उमा यादव एवं चंद्रकांता की एक-एक वेतनवृद्धि रोक दी गई तथा इंचार्ज प्रधान अध्यापक बलराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बकेवर-द्वितीय के निरीक्षण में शैक्षिक गुणवत्ता कम होने पर तथा एमडीएम योजना का सही क्रियान्वयन न करने के आरोप में इंचार्ज प्रधान अध्यापक रफाकत खान को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 1बीएसए जेपी राजपूत द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह के उपस्थित न होने के कारण ब्लॉक संसाधन केंद्र बकेवर का निरीक्षण नहीं किया गया जिसके चलते शिक्षकों के एसएमएस से प्राप्त अवकाश वाले मैसेज को रिकॉर्ड रखने वाले रजिस्टर का अवलोकन नहीं हो सका। निरीक्षण किए गए विद्यालयों में शैक्षिक स्तर अतिन्यून पाए जाने के चलते खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।