लखनऊ : हीरा लाल बने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अध्यक्ष : सर्च कमेटी की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री ने लगायी नाम पर मुहर, नियुक्ति का आदेश आज जारी होने की संभावना
राज्य ब्यूरो, लखनऊ । राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी हीरालाल गुप्ता को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह पिछले साल अगस्त में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव पद से रिटायर हुए थे।
मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी की ओर से संस्तुत किये गए पांच नामों में से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। गुप्ता की नियुक्ति के बारे में गुरुवार को शासनादेश जारी होने की संभावना है। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पांच वर्ष या 68 वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, होगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर सहायताप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और शिक्षकों के चयन का दारोमदार है। चयन बोर्ड के पिछले अध्यक्ष डॉ.सनिल कुमार की नियुक्ति को हाई कोर्ट द्वारा पांच अक्टूबर 2015 को रद किये जाने के बाद से यह पद खाली था। चयन बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा 10 सदस्य होने चाहिए लेकिन अभी वहां सिर्फ चार सदस्य हैं।