बदायूं : टीईटी परीक्षा के बीच ओएमआर शीट बदलवाई, हंगामा
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान शहर के कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज नगला पूर्वी में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। परीक्षक ने पहले अभ्यर्थियों को अलग-अलग सीरियल नंबर की प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट बांट दी। जबकि 40 मिनट बाद अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट लेकर उन्हें दूसरी शीट दे दी गई। अभ्यर्थी भड़के लेकिन वहां मुस्तैद पुलिस बल ने सभी को खौफ में लेकर शांत करा दिया। वहीं शाम तक केंद्र व्यवस्थापक ने पर्यवेक्षक या डीएम को इसकी जानकारी नहीं दी गई। अभ्यर्थी इसे परीक्षा में धांधली बता रहे हैं।
कालेज के कमरा नंबर 15 में पहली पाली में टीईटी के लिए तकरीबन 30 अभ्यर्थियों को बैठाया गया था। 10 बजे से पहले प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट बंटने के बाद अभ्यर्थियों ने एंट्री शुरू कर दी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि करीब 10.40 पर केंद्र व्यवस्थापक कमरे में पहुंचे और पवन (रोल नंबर 0920603931), चंद्रकेश (रोल नंबर 0920603925) समेत किरन, जहीर, राम प्रकाश, ज्ञान सिंह के अलावा करीब 14 अभ्यर्थियों ओएमआर शीट बदलवा दी। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस पहुंची और मामला रफादफा करवा दिया गया। इसी कमरे में बैठे अभ्यर्थी अमित पर पुलिस कर्मियों ने ओएमआर शीट बदलने के लिए काफी दबाव बनाया लेकिन अमित ने शीट वापस नहीं की। अमित ने बताया कि परीक्षा के लिए उनका रोल नंबर 0920603926 आवंटित किया गया है। उनको 1104346 नंबर की प्रश्न पुस्तिका और 1104347 नंबर की ओएमआर शीट दी गई थी। इसी शीट पर उन्होंने उत्तर दर्ज किए हैं।
गड़बड़ा सकता है सीरियल
एक अभ्यर्थी द्वारा ओएमआर शीट वापस न करने से सीरियल गड़बड़ा सकता है। जानकारों की माने तो ऐसे में किसी एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट दूसरे अभ्यर्थी के रोल नंबर पर चेक हो सकती है। इससे केंद्र के कई अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
केंद्र व्यवस्थापक से लेंगे जानकारी
मामला संज्ञान में नहीं है। पहली पाली की परीक्षा में मैंने केंद्र का दौरा किया था,उस समय इस संबंध में किसी अभ्यर्थी ने शिकायत नहीं की। अगर ऐसा है तो गंभीर बात है। केंद्र व्यवस्थापक से इस संबंध में जानकारी की जाएगी।
शंभूनाथ, डीएम
नहीं बदली गई ओएमआर शीट
हमारे यहां पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई है। न तो कोई ओएमआर शीट बदली गई और न ही किसी तरह का हंगामा किसी ने किया।
अजयपाल सिंह, केंद्र व्यवस्थापक
प्रकरण की मिली थी सूचना
इस प्रकरण की सूचना मिली थी। केंद्र पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया था। परीक्षा सही ढंग से पूर्ण कराई गई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है।
शशिदेवी शर्मा, एडी बेसिक, पर्यवेक्षक