चित्रकूट : लखनऊ में होने वाले धरने की बनाई रणनीति
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक तुलसी पार्क में संपन्न हुई। इसमें लखनऊ में होने वाले धरने की सफलता के लिए चर्चा की गई।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव की अध्यक्षता में रविवार को तुलसी पार्क में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक से 50 अनुदेशकों के लखनऊ चलने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी कोशिश करें कि प्रत्येक ब्लाक से लखनऊ जाने वालों की संख्या इससे कम न होने पाए। जिला महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया का मुद्दा लखनऊ में जोर-शोर से उठाया जाएगा ताकि इस पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों का ध्यान नवीनीकरण पर लगा रहने से शिक्षण सत्र की शुरुआत में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता है। शिव शंकर उपाध्याय ने कहा कि मांगे तभी पूरी होंगी जब सब लोग एकजुट होंगे। बैठक में श्री केशन, रमेश चंद्र, रमेश चंद्र कुशवाहा, संगीता, मंदाकिनी, तौहीद जहां, वंदना, कौशल, शिवमूरत, भावना, जयकरण, शुभलेश सिंह, शोनिल व अशोक मौजूद रहे।